Wednesday, February 10, 2016

NPCDCS और NPHCE हिंमतनगर भर्ति 2016

·

NPCDCS और NPHCE हिंमतनगर भर्ति 2016 :

नेशनल प्रोग्राम फोर प्रिवेन्शन एन्ड कन्ट्रोल ओफ केन्सर, डायाबीटीस, कार्टीयोवास्क्युलर डीसीज एन्ड स्ट्रोक (NPCDCS) और नेशनल प्रोग्राम फोर हेल्थ केर ओफ एल्डरली (NPHCE), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गुजरात राज्य तहत एन.सी.डी. सेल, सर प्रताप जनरल होस्पिटल, हिमंतनगर के लीए फीजीयोथेरापीस्ट, स्टाफ नर्स (मेल/फीमेल), लेबोरेटरी टेक्नीशीयन और डेटा एन्ट्री ओपरेटर की भर्ति हेतु जाहेरात प्रसिध्ध की गइ है। भर्ति के बारेमें अधिक जानकारी नीचे दी गइ है।

पदोकी कुल संख्या : 9

पदका नाम, शैक्षणिक योग्यता और सेलरी :
  • फीजीयोथेरापीस्ट
    • शैक्षणिक योग्यता : फिजीयोथेरापी में बेचलर डीग्री (बी.पी.टी.)
      • सेलरी : 12000/- (प्रति माह)
  • स्टाफ नर्स (मेल/फीमेल)
    • शैक्षणिक योग्यता : जी.एन.एम. (नर्सींग काउन्सिल ओफ इन्डीया मान्य)
      • सेलरी : 11500/- (प्रति माह)
  • लेबोरेटरी टेक्नीशीयन
    • शैक्षणिक योग्यता : मान्य युनिवर्सिटी/बोर्ड से 10+2 और डी.एम.एल.टी.
      • सेलरी : 10000/- (प्रति माह)
  • डेटा एन्ट्री ओपरेटर
    • शैक्षणिक योग्यता : कीसीभी विद्याशाखामें स्नातक, डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन, अंग्रेजीमें 40 शब्द प्रति मीनीट की टाइपींग स्पीड
      • सेलरी : 8000/- (प्रति माह)

आयु सीमा : 40 वर्ष

आवेदन कैसे करें : इच्छुक व योग्य आवश्यक दस्तावेज के साथ अपना ओनलाइन नीचे दीये गये पते पर भेज सकते हैं।

आवेदन करनेंकी आखरी तारीख : 18 फरवरी, 2016

आवेदन करनेंका पता : सर प्रताप जनरल होस्पिटल, हिमंतनगर, साबरकांठा।

अधिक जानकारी के लीए नीचे दी गइ जाहेरात देखें।
NPCDCS and NPHCE Himmatnagar Recruitment 2016
Subscribe to this Blog via Email :