खानगी प्राथमिक स्कुलमें धो. 1 में विनामूल्य प्रवेश हेतु जाहेरात :
गुजरात सरकारकें बच्चों के मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षण अधिकार अधिनियम-2012 के अंतर्गत राज्य सरकारने सुरेन्द्रनगर जिल्लेके क्षेत्रकी बिन अनुदानित खानगी प्राथमिक स्कुलोमें 25 टका कमजोर और वंचित समूहके बच्चों को जुन 2016 के सत्रसे धो. 1 में विनामूल्य प्रवेश देनेका निर्णय कीया है ।
- अरजी पत्रक लेनेकी तारीख : 1 फरवरी, 2016 से 22 फरवरी, 2016
- अरजी पत्रक जमा करानेकी तारीख : 8 फरवरी, 2016 से 29 फरवरी, 2016
- अरजी पत्रक लेने और जमा करानेका समय : सुबह 11-00 से शामके 5-00 बजे तक
- अरजी पत्रक लेने और जमा करानेका पता : सभी तालुका प्राथमिक शिक्षणाधिकारीश्रीकी कचेरी, बी.आर.सी.भवन, वढवाण, लींबडी, चुडा, लखतर, चोटीला, थानगढ, सायला, मुली, ध्रांगध्रां, पाटडी.
अधिक जानकारी के लीए नीचे दी गइ जाहेरात देखें ।